उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा, 2023 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में चयनित 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन राजधानी देहरादून में किया गया है। जंहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल प्रतिभाग कर चयनित कनिष्ठ अभियन्ताओं को शुभकामनायें दी और वर्चुअल संवाद किया है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता आयी है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नये कनिष्ठ अभियंताओं के आने से प्रदेश के विकास और आवश्यकता के लिए एक कड़ी और जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की बड़ी कमी थी। नये कनिष्ठ अभियंताओं के आने से कार्यों में तेजी आयेगी। वहीं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई एंव शुभकामनाएं दी है।
आपको बता दें कि आज जिन 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये उनमें लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, पेयजल समेत कई अन्य विभाग भी शामिल है। वहीं नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थियों ने भी खुशी जाहीर की है।