UKSSSC घोटाले पर प्रदर्शन में उबाल, प्रदर्शनकारियों की चेतावनी – ‘नेपाल जैसे हालात हो सकते हैं’

देहरादून में बेरोजगार संघ के प्रदर्शन के दौरान इंटेलीजेंसी सक्रिय हो गई है। प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। एक युवती ने भाषण में कहा कि उत्तराखंड में मौसम खराब है और नेताओं को लेने हेलीकॉप्टर नहीं आ पाएंगे। एक अन्य युवती ने नेपाल जैसे घटनाक्रम की चेतावनी दी। इंटेलीजेंसी ने वीडियो रिकॉर्डिंग गृह विभाग को भेजी है जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में परेड ग्राउंड के बाहर चल रहे बेरोजगार संघ के प्रदर्शन के बीच चल रही बयानबाजी को लेकर इंटेलीजेंसी भी सक्रिय हो गई है। जिसमें प्रदर्शनकारियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

वहीं, एक  युवती यह कहती दिख रही है कि यदि सरकार नहीं जागी तो हालिया दिनों में जो घटनाक्रम नेपाल के अंदर हुआ है, वह उत्तराखंड में भी हो सकता है। इंटेलीजेंस की ओर से सभी वीडियो की रिकार्डिंग गृह विभाग को भेज दी गई है। गृह विभाग हर वीडियो को गंभीरता से ले रहा है।

उक्रांद ने की भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व काबिना मंत्री दिवाकर भट्ट ने सवाल खड़े किए। उन्होंने पर्चा लीक कर लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही सरकार से भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

शुक्रवार को कचहरी स्थित उक्रांद के केंद्रीय कार्यालय में पूर्व काबिना मंत्री दिवाकर भट्ट ने पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाए। बेरोजगार सड़क पर हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन उनकी आवाज को प्रशासन कुचलने का प्रयास कर रहा है।

आंदोलन को समाप्त करने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उक्रांद नौजवानों की लड़ाई सड़क पर लड़ेगी। बताया प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उनके साथ कुठाराघात किया जा रहा है। चेतावनी दी भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच न करने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर उक्रांद के महानगर अध्यक्ष प्रवीनचंद रमोला, केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई ,किरण रावत ,बृजमोहन साजवाण, राजेंद्र बिष्ट, अंकेश भंडारी, भोला चमोली, गजेंद्र नेगी, राजराजेश्वरी रावत आदि मौजूद रहे।

2 thoughts on “UKSSSC घोटाले पर प्रदर्शन में उबाल, प्रदर्शनकारियों की चेतावनी – ‘नेपाल जैसे हालात हो सकते हैं’

  1. Private color consultation has turned remarkably convenient with virtual applications and assessments that support determine whether you’re a Vibrant category, Cool season, Warm deep type, or Cool deep type season. I not long ago utilized a hue assessment tool and learned I’m a Muted Fall https://color-analysis-online.org, which revealed why natural, muted pigments like mild browns and muted emeralds come across so much nicer on me than bright, fresh colors. The Deep Winter and Summer color palettes are particularly striking – Cold season personalities can pull off striking differences and jewel tones, while Soft seasons appear fantastic in subtle, cool pale shades and berry hues. If you’re battling to locate complimentary tones or want to organize your fashion items, I highly advise using an digital hue assessment tool or seeking for “local color consultation” to connect with a regional specialist.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *