उत्तराखंड में दिन में बढ़ी तपिश, रातें अब भी सर्द; छह जिलों में मौसम बदलने के आसार
उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में शुष्क मौसम के बीच चटख धूप खिल रही है। जिससे पारा चढ़ रहा है और तपिश महसूस की जा रही है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में धूप चुभ रही है, हालांकि रात को पारा सामान्य से कम पहुंचने के कारण ठिठुरन बरकरार है। दून में दिन गर्म और रातें सर्द हो…
