इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस, सीएम धामी–गडकरी बैठक में सड़क परियोजनाएं एजेंडे में..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखंड में 4100 करोड़ रुपये से अधिक की चार महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को केंद्र से स्वीकृति देने का अनुरोध किया। इनमें ऋषिकेश बाइपास, अल्मोड़ा-दन्या-पनार-घाट, ज्योलिकोट-खैरना-गैरसैंण-कर्णप्रयाग और अल्मोड़ा-बागेश्वर-कांडा-उडियारी बैंड मार्ग शामिल हैं। गडकरी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। सिलक्यारा टनल का 90 प्रतिशत…
