उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, बदरीनाथ – गंगोत्री हाईवे बंद; क्या सोमवार को भी ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज?
उत्तराखंड में उच्च हिमालय में बर्फबारी और पहाड़ों में वर्षा रही। चमोली जिले में बीते दिन हुई बर्फबारी व वर्षा के चलते बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे और नीति मलारी हाईवे भापकुंड से आगे बर्फबारी के चलते रविवार को भी शाम तक नहीं खुल पाया। वहीं औली-ज्योतिर्मठ मोटर मार्ग किमी आठ में बर्फबारी से…
