आगाज़ युथ क्लब ने किया सफ़ाई अभियान की शुरूवात l

आज रविवार 19 नवंबर को आगाज़ युथ क्लब के सदस्यों ने बिंदल पुल के निकट महाराणा प्रताप स्मृति के निकट का पूरा क्षेत्र आज सफाई अभियान के लिए चुना। जिसे

सभी की सहायता ने एक सफल अभियान बनाया



आगाज़ युथ क्लब जो एक युवा क्लब है और जो अजीम प्रेमजी संस्था से जुड़ा हुआ है, इस क्लब के सदस्य समय समय पर नए विचारों को साझा कर कुछ योजनाएं बनती है और उन पर अमल करती है। ऐसा ही एक उदाहरण आज देखने को मिला।

Cleanliness drive video





यह अभियान आज सुबह 7 बजे से शुरू किया गया, जहां सभी सदस्य एकत्रित हुए और साथ ही नजदीकी बस्ती के छोटे बच्चों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , और पूरे लगन के साथ कचरा उठाने में मदद और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया।लगभग 2 घंटे तक सभी सफ़ाई में जुटे रहे , हर कोई अपने अलग अलग समूहों में अलग अलग जगह पर सफाई कर रहा था जिससे एक बड़ा हिस्सा साफ किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रिया जैसवाल, नीतीश, , गणेश, चंद्रा, सुरेंद्र, मोहन, संतोख, प्रेरणा, अभिलाषा, वृंदा, तुषार, अमन, आदि ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।